Social media reactions on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ समय से क्रिकेट फील्ड में कुछ भी सही नहीं हो रहा है। एकतरफ टीम इंडिया को उनकी अगुवाई में लगातार निराशा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सबसे ज्यादा चिंता का विषय बल्ले से खुद रोहित का फॉर्म है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के रेड बॉल क्रिकेट के सीजन की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक रोहित लगातार रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं। उनका खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जारी है, जहां उनसे मेलबर्न टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन वह इस मैच की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए।
रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 340 के लक्ष्य का पीछा करने में वह बल्ले से अहम योगदान देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित कुछ देर क्रीज पर टिकने में सफल रहे लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें चलता किया। इस तरह उनके बल्ले से 40 गेंदों में सिर्फ 9 रन आए। इस मैच की पहली पारी में भी रोहित कुछ खास नहीं कर पाए थे और उन्होंने सिर्फ 3 रन ही बनाए थे। वहीं मौजूद सीरीज में अभी तक पांच पारियों में रोहित ने सिर्फ 31 रन जोड़े हैं। ऐसे में उनके लगातार खराब फॉर्म से फैंस भी खफा हो गए हैं और मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में फ्लॉप होने के बाद उनसे संन्यास की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(रोहित शर्मा खत्म हो गया है)
(यह रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट होना चाहिए।)
(तो मुझे लगता है कि रोहित शर्मा अब यहां से संन्यास ले लेंगे।)
(रोहित शर्मा के स्वार्थ की कीमत भारत को BGT पर भारी पड़ी और WTC Final में स्थान नहीं मिला)
(रोहित शर्मा - ना मैं रन करूंगा और जो कर रहा है उसको भी परेशान करूंगा।)
(अच्छा खेले रोहित शर्मा, अपना शतक 91 रन से चूक गए।)
(धन्यवाद रोहित शर्मा)
(रोहित शर्मा पैट कमिंस के नए बन्नी हैं।)