Rohit Sharma Flopped Again Brisbane Test : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उनसे ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल के पहले आधे घंटे में ही विकेट गंवा दिया। इससे टीम इंडिया काफी दबाव में आ गई है और उनके ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। रोहित शर्मा ने 27 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से सिर्फ 10 रन बनाए।
अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय टीम अपने कल के स्कोर से आगे खेलने उतरी और इस दौरान पहले आधे घंटे के खेल में दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। ब्रिस्बेन में मौसम आज पूरी तरह से साफ था और परिस्थितियां बल्लेबाजों के अनुकूल थी। इसी वजह से रोहित और केएल राहुल के बीच 30 रनों की अच्छी साझेदारी भी हुई। जब ऐसा लगा कि ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लेंगे और एक बड़ी साझेदारी बन सकती है तभी रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। पैट कमिंट की गेंद पर वो विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
केएल राहुल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
अब भारतीय टीम के सामने बड़ा सवाल यह है कि वो फॉलोऑन कैसे बचाएं। क्योंकि आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और अभी भी 150 से ज्यादा रन फॉलोऑन बचाने के लिए टीम इंडिया को चाहिए। ऐसे में टीम इंडिया के ऊपर पारी की हार का खतरा भी मंडराने लगा है। हालांकि केएल राहुल ने भारत के लिए जरूर जबरदस्त बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया। वो एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भारतीय बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा था।
इससे पहले भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी बिल्कुल नहीं चले थे। ऐसे में टीम इंडिया के ऊपर एक और मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला हारती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो सकते हैं।