भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा मुकाबला रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन इस दौरान एक बेहद मजेदार वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
दरअसल, टॉस के दौरान रोहित ने हेड माँगा और नतीजा उनके पक्ष में गया। श्रीनाथ ने रोहित के टॉस जीतने की जानकारी दी और उनसे उनका फैसला पूछा कि वो पहले बल्लेबाजी करेंगे या गेंदबाजी। इस दौरान रोहित काफी देर सोचते रहे कि वह क्या फैसले लें और अंत में उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। यह देखकर मैच रेफरी और न्यूजीलैंड के कप्तान भी हंस पड़े।
टॉस जीतकर रोहित ने कहा कि मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा की, बस मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहता था, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारे लिए यह अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट पर बल्लेबाजी करना बेहतर होगा और हमारे सामने यही चुनौती थी।
आप भी देखिये पूरे वाकये का मजेदार वीडियो :
फैंस ने किया रोहित शर्मा को ट्रोल
रोहित शर्मा के इस तरह से भूलने का फैंस ने ट्विटर पर मजाक बनाया और उन्हें ट्रोल भी किया। आइये नजर डालते हैं कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर :
(आज टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा)
(कोहली रोहित के बारे में सही थे)
(जवागल श्रीनाथ और टॉम लैथम रोहित शर्मा से)
(रोहित शर्मा और टॉस)
(लगता है शास्त्री जी की बोतल आज रोहित ने पी ली)
(रोहित शर्मा भूल गए कि उन्हें क्या चुनना है)
(रोहित को नहीं भूलना चाहिए और न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहिए)