भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा मुकाबला रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन इस दौरान एक बेहद मजेदार वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।दरअसल, टॉस के दौरान रोहित ने हेड माँगा और नतीजा उनके पक्ष में गया। श्रीनाथ ने रोहित के टॉस जीतने की जानकारी दी और उनसे उनका फैसला पूछा कि वो पहले बल्लेबाजी करेंगे या गेंदबाजी। इस दौरान रोहित काफी देर सोचते रहे कि वह क्या फैसले लें और अंत में उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। यह देखकर मैच रेफरी और न्यूजीलैंड के कप्तान भी हंस पड़े।टॉस जीतकर रोहित ने कहा कि मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा की, बस मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहता था, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारे लिए यह अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट पर बल्लेबाजी करना बेहतर होगा और हमारे सामने यही चुनौती थी।आप भी देखिये पूरे वाकये का मजेदार वीडियो :BCCI@BCCI Toss Update #TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI. Follow the match bit.ly/INDvNZ-2023-2N… @mastercardindia2065175🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI. Follow the match ▶️ bit.ly/INDvNZ-2023-2N… @mastercardindia https://t.co/YBw3zLgPnvफैंस ने किया रोहित शर्मा को ट्रोलरोहित शर्मा के इस तरह से भूलने का फैंस ने ट्विटर पर मजाक बनाया और उन्हें ट्रोल भी किया। आइये नजर डालते हैं कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर :Sameer Allana@HitmanCricket@BCCI @mastercardindia Rohit Sharma:767@BCCI @mastercardindia Rohit Sharma: https://t.co/9LBUdvXsI2Abhi.@Abhicricket18@BCCI Rohit Sharma after winning the toss today...445@BCCI Rohit Sharma after winning the toss today... https://t.co/RxPu1J2Peq(आज टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा)Abhishek@be_mewadi@BCCI @mastercardindia Kohli was right about Rohit161@BCCI @mastercardindia Kohli was right about Rohit😂 https://t.co/WLWkomy3rN(कोहली रोहित के बारे में सही थे)Ashish Aggarwal@ashagg12oct@BCCI @mastercardindia Javagal Srinath and Tom Latham to Rohit Sharma:-491@BCCI @mastercardindia Javagal Srinath and Tom Latham to Rohit Sharma:- https://t.co/ZsgUb320Au(जवागल श्रीनाथ और टॉम लैथम रोहित शर्मा से)DB7@DupiB7@BCCI @mastercardindia Rohit Sharma at toss4@BCCI @mastercardindia Rohit Sharma at toss https://t.co/mzaENEGH1v(रोहित शर्मा और टॉस)Khushi🌻@damnitkhushi@BCCI @mastercardindia Lagta hai Shastri ji ki bottle aaj Rohit ne peeli151@BCCI @mastercardindia Lagta hai Shastri ji ki bottle aaj Rohit ne peeli(लगता है शास्त्री जी की बोतल आज रोहित ने पी ली)Abhinav Singh@iM_ASingh_@BCCI @mastercardindia Rohit Sharma forgot what they have to choose 1@BCCI @mastercardindia Rohit Sharma forgot what they have to choose 😂(रोहित शर्मा भूल गए कि उन्हें क्या चुनना है)ramesh Xyz@rameshxyz@BCCI @mastercardindia Rohith should not forget and play for Newzealand.🤣@BCCI @mastercardindia Rohith should not forget and play for Newzealand.🤣(रोहित को नहीं भूलना चाहिए और न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहिए)