Rohit Sharma gets supports from Indian batting coach: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर काफी बातचीत हो रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित बुरी तरह टेस्ट सीरीज में फ्लॉप हुए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले उनकी फार्म चिंता का विषय बनी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित का बल्ला नहीं चला था। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है। कटक में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने रोहित को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
कोटक ने कहा है कि रोहित की फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय नहीं है और भले ही वह ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप हुए थे, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बनी हुई है।
उन्होंने कहा, वनडे में रोहित को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मुश्किलें हुई थी, लेकिन पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छे रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद रोहित ने भारत आने के बाद रणजी ट्रॉफी का एक मैच भी खेला था। हालांकि, इस मैच में भी वो फ्लॉप ही रहे। दोनों ही पारियों में रोहित 30 रन भी नहीं बना पाए थे। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हुए इस मैच में रोहित ने दोनों ही पारियों में अपने फैंस को निराश किया था। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनसे कुछ अच्छी पारियों की उम्मीद है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब रोहित के पास केवल दो वनडे मैच है जहां पर वह अपनी लय को वापस हासिल कर सकते हैं। भारतीय टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले खेलेगी जहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालिया समय में देखा गया है कि शुरूआत में रोहित तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी मुश्किल में दिखाई पड़ रहे हैं। शॉर्ट गेंदों को खेलना एक समय उनकी सबसे बड़ी ताक़त हुआ करती थी, लेकिन अब यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनती हुई दिखाई दे रही है।