ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। भारत की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए। हालांकि जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने गिल का विकेट सिर्फ 11 रनों पर ही गंवा दिया।
शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला। खासकर रोहित शर्मा काफी बेहतरीन लय में दिखे और कई बेहतरीन चौके लगाए। जब लगा कि वो एक लंबी पारी खेलेंगे तभी उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। नाथन लियोन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। कह सकते हैं कि रोहित शर्मा ने खुद ही अपना विकेट गंवाया, क्योंकि उस समय किसी ऐसे शॉट की जरुरत नहीं थी।
रोहित शर्मा ने 74 गेंद पर छह चौके की मदद से 44 रनों की पारी खेली और एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। उनके इस तरह से आउट होने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?