रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस की तस्वीरें की साझा लेकिन पत्नी ने कर दिया ट्रोल 

Neeraj
रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा को किया ट्रोल
रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा को किया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के दौरे पर पहुंच चुकी हैं। यह इस साल का टीम इंडिया का आखिरी दौरा है। बांग्लादेशी टीम के खिलाफ भारत (BAN vs IND) को तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का आगाज कल से होगा जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

इस दौरे से विराट कोहली, केएल राहुलऔर रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बांग्लादेश के दौरे के शुरू होने से पहले एक्शन में दिखे और जमकर पसीना भी बहाया। ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरें भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

दरअसल, ट्रेनिंग सेशन की कुल चार तस्वीरें रोहित ने अपने अकाउंट से साझा की। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

बैक इन एक्शन।

रोहित की इन तस्वीरें पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने कमेंट करते हुए लिखा,

तीसरी तस्वीर इतनी एक्शन पैक्ड नहीं थी।

तीन तस्वीरों में तो भारतीय कप्तान एक्शन में दिख रहे थे लेकिन एक तस्वीर में वो कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसी वजह से रितिका ने उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं गंवाया। बता दें कि भारतीय टीम का यह दौरा 4 दिसंबर से शुरू होगा जबकि 26 दिसंबर को इस दौरे का समापन होगा।

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, और कुलदीप सेन

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी (फिटनेस के आधार पर), मोहम्मद सिराज, और उमेश यादव

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now