भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और केपटाउन में पहली बार टेस्ट जीतने में सफलता हासिल की। भारतीय टीम की इस जीत में टीम के तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, जहां उनसे आगामी अफगानिस्तान टी20 सीरीज को लेकर भी सवाल किया गया, जिसे लेकर उन्होंने बेहद मजेदार जवाब दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से एक पत्रकार ने पूछा कि इस जीत के बाद अफगानिस्तान सीरीज आपके फोकस में है या आप इंग्लैंड के बारे में अभी से सोच रहे हैं। इस पर रोहित शर्मा ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा, ‘दिमाग लगा रहे हो आप, नहीं अभी केपटाउन के बारे में बात करते हैं।'
इस जवाब के दौरान रोहित शर्मा को हंसते देख प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बाकी पत्रकार भी हंसने लगे। रोहित के इस मजेदार जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने जबसे भारत की कप्तानी संभाली है। तब से वह बेबाक अंदाज में हर सवाल का जवाब देते हैं। वह हंसी-मजाक के मूड में कठिन सवालों का जवाब भी आसानी से दे देते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है।
रोहित शर्मा ने लम्बे से भारत के लिए टी20 मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खेला था। फैंस उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए, यही चाहते हैं कि रोहित फिर से भारतीय टी20 टीम में वापसी करें। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं।