Rohit Sharma gives update on Mohammed Shami: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। मुकाबले के लिए दोनों ही टीम कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड कई दिन पहले ही घोषित हो चुका है, जिसके ऐलान से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी की काफी चर्चा हो रही थी। माना जा रहा था कि शमी फिट होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे लेकिन जब स्क्वाड सामने आया तो उनका नाम नहीं था। अब कप्तान रोहित शर्मा ने शमी को लेकर अहम जानकारी दी है, साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इस तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर भी बड़ी बात कही है।
हाल ही में रिपोर्ट्स आईं थी कि मोहम्मद शमी रिकवरी के दौरान फिर से चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से उनकी वापसी में देरी हो सकती है और उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना मुश्किल है। इसके बाद, शमी ने सोशल मीडिया पर इस तरह की रिपोर्ट्स देने वालों को फटकार लगाई थी। हालांकि, अब लग रहा है कि उन ख़बरों में सच्चाई थी, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे का नहीं होंगे हिस्सा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच से पूर्व मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रोहित शर्मा से मोहम्मद शमी को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा,
"ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फैसला लेना मुश्किल है। उनके घुटनों में सूझन थी और इसी वजह से अब वह एक बार फिर अपनी रिकवरी की शुरुआत करेंगे। हम अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। उम्मीद है कि वह फिट हो जाएंगे। वह फिट होने की प्रक्रिया में थे, 100 प्रतिशत के करीब पहुंच रहे थे, उनके घुटने में सूजन थी, जिससे उनकी रिकवरी में थोड़ा झटका लगा। इसलिए, उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। अभी वह एनसीए में हैं और वहां फिजियो और डॉक्टरों के साथ काम कर रहे हैं।"