World Record Alert, Rohit Sharma has most sixes as captain in international cricket : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आ गया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में कुल 234 छक्के जड़ दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 47 गेंद पर 58 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 बेहतरीन छक्के जड़े और इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान रहे ओइन मॉर्गन के नाम था, जबकि इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी तीसरे नंबर पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के
भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में कुल 124 मैचों में कप्तानी की है, जिसकी 134 पारियों में उन्होंने अभी तक 234 छक्के जड़ दिए हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है लेकिन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में वह अपना खेल जारी रखेंगे।
रोहित शर्मा से पहले इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ओइन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 198 मैच में कप्तानी करते हुए 180 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 233 छक्के निकले थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड हिटमैन के नाम हो गया है। इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 332 मैच की 330 पारियों में उन्होंने 211 छक्के जड़े और इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर कायम है।
रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किये 15 हजार रन
रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन के आंकड़े को छू लिया। तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 15 हजार रन के आंकड़ें को छूने वाले वह तीसरे भारतीय और 10वें अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बन गए हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 333वां मुकाबला खेल रहे हैं जिसकी 352वीं पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। उनसे पहले टीम इंडिया के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 15 हजार रन बनाये थे। सचिन ने यह कारनामा 331 पारियों में पूरा कर लिया था।