रोहित शर्मा को पत्रकार के एक सवाल पर आया गुस्सा, कहा- "मुझसे वर्ल्ड कप में भी ये सब सवाल मत पूछना"

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो चुका है। आईसीसी के नियमानुसार 5 सितंबर यानी आज विश्व कप के लिए अस्थाई टीम के ऐलान की आखिरी तारीख थी। लिहाजा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

पत्रकार के एक सवाल पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा

इस दौरान किसी पत्रकार के एक सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए, और उन्होंने कड़े शब्दों में उसका जवाब दिया। दरअसल, रोहित शर्मा से पूछा गया कि जब भी टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन करती है, तो बाहर का माहौल बिगड़ जाता है। इस सवाल को सुनते ही रोहित शर्मा थोड़ा गुस्सा हो गए। टीम इंडिया ने इस सवाल के जवाब में कहा कि,

"मैं कितनी बार इसके बारे में बोल चुका हूं। बाहर क्या होता है, उससे हमलोगों को फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि हमारा काम कुछ और है। हमारा काम ये नहीं है कि बाहर का माहौल देखो, बाहर के माहौल के हिसाब से खेलो। सारे लड़के प्रोफेशनल हैं... सारे लड़के जो टीम में हैं, वो ये सब चीजें देख चुके हैं। तो मुझे नहीं लगता कि इससे कोई बड़ा फर्क पड़ता है।"

इसके आगे बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

"...और मुझसे अभी वर्ल्ड कप में भी ये सब सवाल मत पूछना, जब हम प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे इंडिया में, क्योंकि उसका जवाब नहीं दूंगा मैं। इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। हमारा फोकस कहीं और है, और हम एक टीम के तौर पर उसी चीज पर फोकस बनाए रखना चाहते हैं।"

वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now