Rohit Shama Hails Mohammed Siraj Fielding: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखाया और इसे 2-0 से अपने नाम किया। टीम के शानदार प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा काफी संतुष्ट नजर आए और सीरीज के दौरान टीम की बेहतरीन फील्डिंग की भी सराहना करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने खास तौर पर मोहम्मद सिराज के बारे में बात की।
मोहम्मद सिराज की फील्डिंग ने जीता रोहित शर्मा का दिल
गौरतलब हो कि सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने कई मुश्किल कैचों को पकड़ा था। कप्तान रोहित शर्मा भी इसमें पीछे नहीं रहे। रोहित ने माना कि इस तरह के परिणाम पाने के लिए खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और इस दौरान हमारे फील्डिंग कोच टी दिलीप भी बखूबी ढंग से अपना काम करते नजर आए हैं।
इस संदर्भ में बात करते हुए रोहित ने कहा, 'यह बात शायद किसी का ध्यान न खींचे, लेकिन मुझे बताया गया है कि 24 कैचों में से हम 23 कैच पकड़ने में सफल रहे, जो एक शानदार परिणाम है। खास तौर पर स्लिप में कैच पकड़ना आसान नहीं होते। भारत में आप अक्सर गेंद को स्लिप में जाते हुए नहीं देखते। लेकिन पीछे खड़े खिलाड़ी इतने तेज थे कि उन्होंने कैच पकड़ लिए। टीवी पर देखने में ये काफी आसान लगता है, लेकिन मेरा भरोसा करें ऐसा बिल्कुल नहीं होता। स्लिप में कैच बहुत तेजी से आपके पास आता है, ऐसे में रिएक्ट करने का समय काफी कम होता है।'
इसके साथ रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रयासों की भी सराहना की और उनके द्वारा मैदान पर दिखाए गए जज्बे को भी सलाम किया। भारतीय कप्तान ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा,
सिराज एक बेहतरीन एथलीट हैं। वह मैदान पर अपना सबकुछ झोंक देते हैं। यहां तक कि जब वह सपाट पिच पर गेंदबाजी कर रहे होते हैं और वहां कुछ खास नहीं हो रहा होता है, तब भी वह कुछ करना चाहते हैं। वह बल्लेबाजों से बात करते रहते हैं और उन्हें असहज करने की कोशिश करते हैं ताकि वह खेल में शामिल हो जाए और टीम भी खेल में शामिल हो जाए। यह ऐसी चीज है जिसे सिराज पिछले कई सालों से लगातार करते आ रहे हैं।