रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली अभी भी इस टीम के लीडर हैं और टीम को उनकी सख्त जरूरत है।
विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है और रोहित शर्मा अब टी20 के साथ वनडे में भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
विराट कोहली अभी भी टीम के लीडर हैं - रोहित शर्मा
वहीं रोहित शर्मा ने विराट कोहली की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनकी उपस्थिति टीम में काफी जरूरी है। "बैकस्टेज विद बोरिया" शो में रोहित शर्मा ने कहा "विराट कोहली जैसे बल्लेबाज की जरूरत हमेशा टीम को होती है। टी20 में 50 प्लस की औसत होना वाकई काबिलेतारीफ है। अपने एक्सपीरियंस की वजह से उन्होंने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसकी जरूरत टीम को है। वो अभी भी इस टीम के लीडर हैं। आप उन्हें कतई छोड़ना नहीं चाहते हैं। उनकी उपस्थिति टीम के लिए काफी अहम है।"
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और अब इसके बाद वनडे की भी कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया है। अब विराट कोहली सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करेंगे। वहीं रोहित शर्मा वनडे और टी20 में कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा के सामने अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में भारत को जिताने की जिम्मेदारी होगी।