Rohit Sharma hits back at critics speculating India captain retirement : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना की जा रही है। लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट मैच से बाहर भी कर लिया। उनके संन्यास के भी कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों को लेकर अब करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वो दो बच्चों के पिता हैं और उन्हें पता है कि कब क्या करना है।
दरअसल रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेला था, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच से वापसी की थी और इसके बाद से ही ना तो उनका और ना ही टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। रोहित शर्मा एक भी बड़ी पारी अभी तक नहीं खेल पाए हैं और उनकी कप्तानी भी अभी तक अच्छी नहीं रही है और इसी वजह से टीम इंडिया सीरीज में पीछे चल रही है। रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और अब दोबारा सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे।
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर दी प्रतिक्रिया
हालांकि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। रोहित शर्मा ने कहा,
मैं काफी समय से इस गेम को खेल रहा हूं। बाहर का कोई भी शख्स यह फैसला नहीं कर सकता है कि कब मुझे रिटायरमेंट लेना है, या कब बाहर बैठना है या फिर कब टीम को लीड करना है। मेरे अंदर इतनी समझ है। मैं मैच्योर हूं, दो बच्चों का बाप हूं। मुझे पता है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए। पांच महीने बाद क्या होगा मुझे इसके ऊपर विश्वास नहीं है। मैं वर्तमान पर फोकस करना चाहता हूं। यह फैसला संन्यास का फैसला नहीं है। मैं बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था और इसी वजह से इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया।