'भारतीय कप्तान को कौन सा डर...'- कुलदीप को फिर किया गया नजरअंदाज, फैंस ने पूछे तीखे सवाल

Photo Credit: X@VibhuBhola
Photo Credit: X@VibhuBhola

India vs Bangladesh: बांग्लादेश इस समय भारत के दौरे पर आई है। दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। सीरीज का दूसरा मैच आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ। बारिश के चलते मैदान गीला था और इस वजह से टॉस करीब एक घंटे की देरी से हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है और पहले टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ी ही चुने गए हैं।

Ad

फैंस को उम्मीद थी कि कानपुर टेस्ट में कुलदीप यादव को जरूर मौका मिलेगा, क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड है। इसके अलावा यहां की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला भी देखने को मिलता है। इसके बावजूद कुलदीप को नजरअंदाज कर दिया गया। इससे फैंस थोड़ी निराशा हुई है और वो सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट से तीखे सवाल पूछ रहे हैं।

BAN के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में ना देखकर फैंस द्वारा आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Ad

(भारतीय कप्तान को ऐसा कौन सा डर सता रहा था कि कुलदीप यादव को अपने ही घरेलू मैदान में खेलने का मौका नहीं दिया गया।)

Ad

(कानपुर में कुलदीप यादव को खेलने के लिए को मैच नहीं मिला, घरेलू मैदान पर डेब्यू के लिए उनका इंतजार और लंबा होगा।)

Ad

(दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं। लोकल बॉय कुलदीप यादव को बेंच पर बैठने पड़ेगा।)

Ad
Ad

(कुलदीप यादव का अनादर, बाएं हाथ के स्पिनरों के संघ को विद्रोह की जरूरत।)

Ad
Ad

(कानपुर टेस्ट में कुलदीप यादव प्लेइंग 11 में नहीं।)

गौरतलब हो कि चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी थी। रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि चाहते हैं कि उनके तीनों तेज गेंदबाज नरम लग रही पिच का पूरा फायदा उठाए और मेहमान टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकें। पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी। अब देखने वाली बात होगी कि ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर कौन सा गेंदबाज कामयाब होता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications