3 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में लगाए हैं सबसे अधिक छक्के, रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Neeraj
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड (photo credit- bcci.tv)
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड (photo credit- bcci.tv)

Batters with most sixes in ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार शुरुआत की है। पहले वनडे में फ्लॉप रहने वाले रोहित ने दूसरे मैच में आक्रामक शुरुआत की और आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। पारी के दूसरे ओवर में ही रोहित ने एक चौका और एक छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। रोहित ने जैसे ही पहला छक्का लगाया उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वनडे क्रिकेट में रोहित उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने खूब छक्के लगाए हैं। एक नजर डालते हैं वनडे में अब तक सबसे अधिक छक्के लगा चुके तीन बल्लेबाजों पर।

#3 क्रिस गेल (331)

वेस्टइंडीज के लिए 301 वनडे मैचों की 294 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल ने 331 छक्के लगाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में 10480 रन बनाए हैं। गेल ने अपने वनडे करियर में एक दोहरे शतक के अलावा 25 शतक और 54 अर्धशतक भी लगा दिए हैं। 1999 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले गेल ने 2019 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।

#2 रोहित शर्मा (334*)

रोहित शर्मा अब वनडे में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। भारत के लिए अपने 267वें वनडे मुकाबले में रोहित ने तीन छक्के लगाए और अब उनके नाम वनडे क्रिकेट में 334 छक्के हो चुके हैं। रोहित ने भारत के लिए करीब 11000 रन वनडे क्रिकेट में बना दिए हैं।

उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं और एक से अधिक वनडे दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 31 शतक और 57 अर्धशतक भी वनडे क्रिकेट में जड़ दिए हैं।

#1 शाहिद अफरीदी (351)

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड आज भी दर्ज है। अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 351 छक्के लगाए हैं। पाकिस्तान के लिए 398 मैच खेलने वाले अफरीदी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2015 के विश्व कप में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हार मिली थी और इसके बाद अफरीदी दोबारा पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट खेलते नहीं दिखे थे। अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 8064 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications