Play Stopped In Cuttack ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में जीत के लिए भारत के सामने 305 रनों का टारगेट रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने फॉर्म में दिखे। वो पिछले काफी समय से लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन इस मैच में उनका वही पुराना अंदाज दिखा और उन्होंने ताबड़तोड़ चौके और छक्के लगाए। हालांकि इसके बाद खराब फ्लडलाइट की वजह से मैच को रोकना पड़ा।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो काफी समय से वो खराब फॉर्म में चल रहे थे। खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए बेहद खराब साबित हुआ था। इस सीरीज के बाद उनके करियर पर ही सवाल उठने लगे थे। लोग उन्हें संन्यास लेने की सलाह देने लगे थे। हालांकि उसी दौरान रोहित शर्मा ने क्लियर कर दिया था कि वो संन्यास नहीं लेने वाले हैं। उनका औसत 15 का भी पिछले कई पारियों से नहीं रहा था। इसी वजह से रोहित शर्मा के ऊपर काफी सवाल उठ रहे थे। हालांकि कटक वनडे मैच में रोहित शर्मा ने काफी विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने साकिब महमूद की गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का लगाया। इससे पता चलता है कि वो कितने कॉन्फिडेंस में थे।
फ्लडलाइट बंद होने की वजह से मैच को बीच में रोका गया
फैंस रोहित शर्मा की जबरदस्त बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे थे लेकिन इस बीच मैदान की एक फ्लडलाइट खराब हो गई। इसी वजह से मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा। मैच इतनी देर तक रुका रहा कि दोनों ही टीमों के प्लेयर्स को वापस डगआउट की तरफ आना पड़ा।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के वक्त भले ही ऑल आउट हो गई थी लेकिन उन्होंने 300 रन बना दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया को अगर इस टारगेट को हासिल करना है तो फिर किसी ना किसी एक बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी होगी। किसी एक बल्लेबाज से शतकीय पारी की उम्मीद होगी।