IND vs ENG : रवींद्र जडेजा की जबरदस्त गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड ने बनाया विशाल स्कोर, बेन डकेट की धुआंधार बल्लेबाजी

India v England - 2nd ODI - Source: Getty
बेन डकेट ने काफी शानदार बैटिंग की

India vs England, 2nd ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान मेहमान टीम ने 49.5 ओवर्स में 304 रनों का विशाल स्कोर बनाया। अब भारत को अगर दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करनी है तो फिर 305 रन बनाने होंगे। इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया। जबकि भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

Ad

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत इस मैच में भी काफी जबरदस्त रही। फिल साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में ही 81 रनों की साझेदारी कर डाली। इन दोनों की बैटिंग देखकर यही लग रहा था कि इंग्लिश टीम बड़ा स्कोर बनाएगी। हालांकि टीम इस अच्छी शुरुआत का उतना फायदा नहीं उठा पाई।

बेन डकेट और जो रूट की बेहतरीन बल्लेबाजी

फिल साल्ट ने 29 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। जबकि बेन डकेट ने 56 गेंद पर 10 चौके की मदद से शानदार 65 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में जो रूट ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 72 गेंद पर 6 चौके की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वो एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गिफ्ट करके चले गए। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने भी 52 गेंद पर 31 रन बनाए और कप्तान जोस बटलर ने 35 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने भी 32 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की धुआंधार पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए दिक्कत की बात यह रही कि सभी बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज टिककर शतकीय पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से जितना बड़ा स्कोर बनना चाहिए था, उतना बड़ा स्कोर नहीं बन पाया। भारत की तरफ से इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए मात्र 35 रन दिए और 3 विकेट चटका दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications