4 भारतीय खिलाड़ी जो IPL, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीतने में रहे हैं सफल

South Africa v India - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
एमएस धोनी और रोहित शर्मा

Players who win IPL, CT and T20 WC: भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिटमैन ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन वो दो-दो बार टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित छह बार ट्रॉफी जीतने का स्वाद चख चुके हैं।

Ad

भारत के क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत ही कम खिलाड़ी हुए हैं, जो IPL, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के जिक्र करेंगे, जिन्होंने IPL, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

4. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक उन चंद भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। उन्होंने 2007 में भारत के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीता था और 2013 में मेन इन ब्लू के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में भी सफल रहे थे। कार्तिक ने IPL 2013 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला टाइटल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

3. रवींद्र जडेजा

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस सूची का हिस्सा हैं। जडेजा दो बार चैंपियंस ट्रॉफी विनिंग टीम (2013, 2025) का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2024 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी उठाई थी। जडेजा आईपीएल में कई बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ जीती थी। चेन्नई के साथ जड्डू तीन बार टॉफी जीतने में कामयाब रहे हैं।

2. रोहित शर्मा

Ad

जैसा कि पहले बताया गया है, रोहित शर्मा ने तीनों खिताब जीते हैं। वह दुनिया के उन बहुत कम क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने दो टी20 वर्ल्ड कप (2007 और 2024) जीते हैं। रोहित इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

हिटमैन ने आईपीएल में अपना पहला टाइटल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ जीता था। इसके अलावा वह मुंबई के साथ पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रहे हैं। MI ने अपने पांचों टाइटल रोहित की कप्तानी में जीते हैं।

1. एमएस धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने कई बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ आईसीसी के तीनों व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप कप 2007 में भारत को जीत दिलाई था। 'थाला' ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL ट्रॉफी जीती है। धोनी ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी जीता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications