3 Batters Fewest Innings to 11000 ODI Runs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। मेन इन ब्लू इस मेगा इवेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना कर रही है। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा वनडे में 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली भी कर चुके हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों को बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे कम पारियों में वनडे में 11 हजार रन पूरे किए हैं।
3. सचिन तेंदुलकर (276 पारियां)
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन के आंकड़े को पार करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। तेंदुलकर ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 276 पारियां ली थीं। तेंदुलकर के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं।
2. रोहित शर्मा (261 पारियां)
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 11000 रन के रिकॉर्ड को अपनी 261वीं पारी में हासिल किया। इस तरह रोहित शर्मा वनडे में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
1. विराट कोहली (222 पारियां)
वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। किंग कोहली ने इस बड़े कीर्तिमान को 222वीं पारी में हासिल कर लिया था। दाएं हाथ का ये दिग्गज वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर काबिज है। कोहली अब तक 298 मैचों में 13985 रन बना चुके हैं।