3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने दुबई में खेले गए वनडे मैचों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा भी शामिल 

India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

3 Indian batters most odi runs in Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कारण दुबई की चर्चा फिर से हो रही है। इसके पीछे अहम वजह यहां पर भारत के मैचों का आयोजन है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया था, इसी वजह से आईसीसी और पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल चुना, जिसके तहत भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। वहीं उसका सेमीफाइनल मैच भी पाकिस्तान में नहीं होगा और अगर भारत ने फाइनल में जगह बनाई तो यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। ऐसे में सभी के मन में दुबई के स्टेडियम में खेले गए वनडे मैचों के आंकड़ों को भी जानने की उत्सुकता होगी।

Ad

इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दुबई में खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। ओवरऑल स्कॉटलैंड के रिची बैरिंगटन ने दुबई में 11 मैचों में सबसे ज्यादा 424 रन बनाए हैं।

3. अंबाती रायुडू

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू हैं। रायुडू ने एकसमय नियमित रूप से भारत के लिए मैच खेले थे लेकिन फिर उनका करियर 2019 वर्ल्ड कप के बाद सही नहीं रहा। इस खिलाड़ी ने दुबई में 6 मैच खेले और इस दौरान 43.75 की औसत से 175 रन बनाए हैं। रायुडू के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं।

2. रोहित शर्मा

दुबई में खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और वह उन चुनिंदा दो बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए इस मैदान पर वनडे शतक बनाया है। रोहित ने अभी तक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 मैचों में 105.66 की जबरदस्त औसत से 317 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Ad

1. शिखर धवन

भारत के लिए दुबई में खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। शिखर का बल्ला यहां खूब चला है और उन्होंने 5 मैचों में ही 68.40 की औसत से 342 रन बनाए हैं। शिखर ने 2 शतक भी लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications