MI vs LSG Dream 11 Captain Prediction : आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर है और दिन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ में जाने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को अब हार से काफी नुकसान हो सकता है और प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।
इस मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान बना सकते हैं
3.रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले दो मैचों से उनके बल्ले से काफी ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली है। पिछले मैच में तो रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी खेलकर पूरी तरह से मैच को एकतरफा कर दिया था। आज मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है और इसी वजह से कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा काफी जबरदस्त बल्लेबाजी आज के मैच में कर सकते हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाना एक सही फैसला हो सकता है।
2.निकोलस पूरन
निकोलस पूरन काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। जिस मैच में वो चलते हैं अकेले टीम को जीत दिला देते हैं और जिस मैच में उनका बल्ला फ्लॉप होता है, वहां पर टीम भी हार जाती है। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसा ही हुआ था। निकोलस पूरन की खास बात यह है कि वो कुछ ही गेंद पर मैच का पासा पलट देते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला हो सकता है।
1.एडेन मार्करम
एडेन मार्करम ने पिछले मैच में लखनऊ के लिए काफी जबरदस्त पारी खेली थी और इस मैच में भी कमाल कर सकते है। मारक्रम की खास बात यह है कि वो ना केवल बल्ले से बल्कि गेंदबाजी से भी पॉइंट्स लाने में सक्षम हैं और इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाना सबसे बेहतरीन फैसला हो सकता है।