IPL 2020: "रोहित शर्मा को फिर से चोट लगती है, तो यह उनके लिए घातक हो सकती है"

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

Ad

रोहित शर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी चोट को लेकर निराश करने वाली खबर है। रोहित शर्मा की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अगर उन्हें फिर से चोट लगती है, तो यह उनके लिए घातक हो सकती है। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह खुलासा किया है। रोहित शर्मा को टीम में वापसी के लिए जल्दीबाजी नहीं करने की सलाह भी दी गई है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मेडिकल के प्रभारी लोगों द्वारा यह हैंडल किया जा रहा है। हम इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को एक रिपोर्ट सौंपी है और वे अपने काम में लगे हुए हैं। मैं कहने वाला कोई नहीं हूँ, न ही मैं चयन का हिस्सा हूं। मुझे पता है कि वह मेडिकल रिपोर्ट है जिसमें कहा गया है कि अगर वह सावधानी नहीं बरती गई और चोट फिर से लगती है, तो यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है।

रोहित शर्मा टीम से भी बाहर हैं

ऑस्ट्रेलिया दौरे की भारतीय टीम से रोहित शर्मा बाहर हैं। तीनों प्रारूप के लिए शायद उन्हें इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि बीसीसीआई ने कोई जोखिम लेना उचित नहीं समझा। पूरी तरह से रोहित शर्मा ठीक होंगे, इसके बाद ही शायद उन्हें टीम में फिर से शामिल किया जाएगा। एक बार फिर से चोट लगने पर उनके लिए चीजें और मुश्किल हो, इससे बेहतर यही समझा गया कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने तक बाहर रखा जाए। मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ़ में पहुँच गई है और रोहित शर्मा बाहर बैठकर मैच देखते हैं लेकिन अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं होते।

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रवि शास्त्री ने कहा कि चोट से ज्यादा निराशा की बात किसी खिलाड़ी के लिए नहीं हो सकती है। कभी कभी आप उस कमरे से बाहर आकर देखना चाहते हैं कि आप कितना जल्दी वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि बोर्ड की तरफ से अभी रोहित शर्मा की चोट पर कोई बयान नहीं आया है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications