सुरेश रैना ने बताया कि भारतीय टीम का अगला एम एस धोनी कौन है

रोहित शर्मा और सुरेश रैना
रोहित शर्मा और सुरेश रैना

एम एस धोनी का योगदान भारतीय क्रिकेट में काफी बड़ा है। उन्होंने कप्तान के तौर पर भारत के लिए आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं। एम एस धोनी के संन्यास के बाद निश्चित तौर पर टीम को उनकी काफी कमी खलेगी। वहीं भारत के एक और दिग्गज बल्लेबाज और धोनी के करीबी सुरेश रैना ने बताया है कि भारतीय टीम का अगला एम एस धोनी कौन हो सकता है। सुरेश रैना ने कहा कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के अगले एम एस धोनी हैं।

सुरेश रैना ने कहा कि रोहित शर्मा के अंदर कप्तानी के जबरदस्त गुण हैं और वो भारतीय टीम के अगले एम एस धोनी हैं। सुरेश रैना ने द् सुपर ओवर पोडकास्ट में कहा,

ये भी पढ़ें: ब्रेट ली ने प्रीति जिंटा को बताया अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस

मैं यही कहुंगा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के अगले एम एस धोनी हैं। मैंने उनको देखा है, वो बहुत शांत हैं और सभी खिलाड़ियों को सुनना पसंद करते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी कॉन्फिडेंस भी देते हैं और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। जब एक कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है और वो ड्रेसिंग रूम को भी उतना ही महत्व देता है तो वो एक सफल कप्तान है।
रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को कप्तान मानते हैं। मैंने उनको देखा है और उनके अंडर खेला भी है, जब हमने बांग्लादेश में एशिया कप का खिताब जीता था। मैंने देखा है कि किस तरह वो शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते हैं। रोहित शर्मा के इर्द-गिर्द खिलाड़ी काफी इंज्वॉय करते हैं, उन्हें उनका औरा काफी पसंद है। मेरे हिसाब से जब किसी खिलाड़ी का औरा आपको पसंद होता है तो फिर आप पॉजिटिव रहते हैं और उसका असर साफ दिखता है।

ये भी पढ़ें: 28 अगस्त से होगी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत

सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को एम एस धोनी की तरह बताया

सुरेश रैना ने कहा कि रोहित शर्मा ने एम एस धोनी से ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीती है लेकिन मैं यही कहुंगा कि वे दोनों लगभग एक जैसे हैं। एक कप्तान के तौर पर दोनों ही खिलाड़ी सुनना पसंद करते हैं। जब आपका कप्तान आपकी सुनता है तो उससे आप कई प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment