28 अगस्त से होगी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत

कोलंबो स्टेडियम
कोलंबो स्टेडियम

लंका प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आगाज 28 अगस्त से होगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। सोमवार को हुई एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में लंका प्रीमियर लीग के आयोजन को मंजूरी मिल गई। इस टूर्नामेंट में 5 टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन के आयोजन को मंजूरी दे दी गई है। इसका आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर तक होगा। ये टूर्नामेंट श्रीलंका के 4 अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम कोलंबो, रनगिरी दम्बूलू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सूर्यावेवा महिंदा राजपक्षे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 1 अगस्त को होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग, कई अहम फैसले होने की उम्मीद

5 टीमें लंका प्रीमियर लीग में लेंगी हिस्सा

जो 5 टीमें लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हिस्सा ले रही हैं और वो कोलंबो, कैंडी, गाले, दाम्बुला और जाफना जैसे शहरों की हैं। श्रीलंका बोर्ड ने कहा है कि 70 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और 10 बेहतरीन कोचों ने लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है।

इस टूर्नामेंट में हर फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशों खिलाड़ियों को चुनने की अनुमित होगी, वहीं प्लेइंग इलेवन में केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। बोर्ड इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल कुछ दिनों बाद जारी करेगा।

ये भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

आपको बता दें कि श्रीलंका में कोरोना के मामले काफी कम आए थे और वहां पर हालात नियंत्रण में हैं। इसी वजह से वहां पर इस टूर्नामेंट के आयोजन में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगी। इस साल के एशिया कप का आयोजन भी कैंसिल हो गया है, इसलिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को वो विंडो भी खाली मिल गई है। इस लीग के बाद आईपीएल का आयोजन होगा। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से होगा और इसका फाइनल 8 नवंबर को यूएई में होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग 1 अगस्त को होगी, जिसमें आईपीएल का शेड्यूल और उससे जुड़ी अन्य चीजें निर्धारित की जा सकती हैं। आईपीएल आयोजन को लेकर जो भी चीजें हैं उसका फैसला इस मीटिंग में हो सकता है।

Quick Links