टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी की जमकर तारीफ की है। गौतम गंभीर के मुताबिक रोहित शर्मा सिर्फ कप्तान ही नहीं हैं, बल्कि वो एक लीडर हैं। गंभीर के मुताबिक रोहित शर्मा खुद से ज्यादा टीम के बारे में सोचते हैं।
रोहित शर्मा ने अभी तक अपने वनडे करियर में कुल 257 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 31 शतक उन्होंने लगाए हैं। वहीं उनके नाम 54 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वो वनडे क्रिकेट इतिहास में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेल दिखा रही है।
रोहित शर्मा खुद के आंकड़ों के बारे में नहीं सोचते हैं - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी तारीफ की है। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम काफी अच्छी तरह से खेल रही है और इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा का बहुत बड़ा हाथ है। उन्हें कप्तान की बजाय लीडर कहना ज्यादा सही रहेगा। वो खुद के आंकड़ों या शतक के लिए नहीं खेलते हैं और टीम के बारे में सोचते हैं। अगर वो शतक लगा देते हैं तो फिर 200 रन बनाने के बारे में सोचते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वो 87 रन पर आउट हुए लेकिन चाहते तो आसानी से 13 रन और बनाकर अपना शतक पूरा कर सकते थे। हालांकि रोहित शर्मा ने टीम की रन गति बढ़ाने के बारे में सोचा, ताकि ज्यादा स्कोर बनाया जा सके। वो दूसरो को क्रेडिट देते हैं और कभी भी खुद क्रेडिट नहीं लेते हैं। ऐसा लीडर जब टीम में होता है तो फिर लोग उसके लिए खेलते हैं। जब टीम उसके लिए खेलती है तो फिर एक टीम बनती है। मेरे हिसाब से हमारे पास एक ऐसा लीडर और बॉलिंग अटैक है जो हमें फेवरिट बनाता है।