मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी टीम का सफर समाप्त होने के बाद छुट्टियों पर निकल गए हैं। फिलहाल वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितिका के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। रोहित ने जो फोटो शेयर किया है उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि अगले कुछ दिनों तक उन्हें इसकी जरूरत है। View this post on Instagram Instagram Postरोहित की अगुवाई में मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब मुंबई की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। इस सीजन मुंबई को केवल चार ही मैचों में जीत मिली और उन्होंने 10 मैचों में हार का सामना किया था। लीग का पहला हाफ समाप्त होने तक ही मुंबई के प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थी। पहले आठ मैच लगातार हारने के बाद मुंबई को नौवें मैच में सीजन की पहली जीत मिली थी। अपने प्रदर्शन को लेकर भी सवालों के घेरे में रहे रोहितMumbai Indians@mipaltanCaptain RO चा season review, पलटन! 🗣️#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @ImRo45 MI TV2136214Captain RO चा season review, पलटन! 🗣️💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @ImRo45 MI TV https://t.co/rN7AIbHCkwटीम के खराब प्रदर्शन के अलावा रोहित के खुद के प्रदर्शन पर भी काफी सवाल खड़े हुए। पूरे सीजन रोहित बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। रोहित ने इस सीजन खेले 14 मैचों में केवल 268 रन ही बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। रोहित ने अपने रन 20 से कम की औसत से बनाए थे।ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरे सीजन में रोहित एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। जून की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में रोहित खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आराम मांगा था और अब वह सीधे जुलाई में इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।