'रोहित शर्मा दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितिंदर सिंह सोढ़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट में खेल को लेकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के साथ बल्ले से शर्मा की फॉर्म महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब रोहित शर्मा लय में होते हैं तो वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते हैं।

सोढ़ी ने इंडिया न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि यहां बहुत कुछ रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर निर्भर करता है कि आने वाली सीरीज में ये तीनों बल्लेबाज कैसे फॉर्म में रहते हैं। हम सभी जानते हैं कि अपनी शान में रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

सोढ़ी ने कहा कि शर्मा पारी की शुरुआत करते समय खास होते हैं क्योंकि उनके पास मैच को विपक्ष से दूर ले जाने की क्षमता होती है। अगर हम कुछ समय पहले बात करें तो वह निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में वह संघर्ष कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने अधिकार की मुहर लगा दी है। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में एक विशेष खिलाड़ी हैं और जब वह खेलते हैं तो कुछ ही क्षणों में मैच को विपक्ष से दूर ले जा सकते हैं।

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5

रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 39 टेस्ट खेले हैं और 46.18 की औसत से 2679 रन बनाए हैं। उन्होंने सात शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं और 57.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। घर पर उनकी संख्या काफी अच्छी है लेकिन विदेशी परिस्थितियों में उनकी संख्या में निश्चित रूप से सुधार की जरूरत है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शुरुआत अच्छी की थी लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे थे।

Quick Links

Edited by निरंजन