भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा इस वक्त सफेद गेंद वाली क्रिकेट के नंबर एक खिलाड़ी हैं और उनसे आगे कोई नहीं है।स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि अगर आप रोहित शर्मा के आंकड़े उठाकर देखें तो पता चलता है कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में भी 3 दोहरे शतक नहीं लगा पाते हैं। इसके अलावा पिछले साल वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड में 5 शतक लगाया था जो कि आसान काम नहीं है। गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं कि जब वो शतक लगाते हैं तो लोग उनसे दोहरे शतक की भी उम्मीद करते हैं। ऐसा आप क्रिस गेल के लिए भी नहीं सोचते हैं। सबको लगता है कि गेल ने शतक बना लिया है तो वो आउट हो जाएंगे लेकिन रोहित शर्मा के साथ ऐसा नहीं है। इस तरह का प्रभाव अभी किसी और खिलाड़ी का नहीं है। इसीलिए वो वनडे के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं। गंभीर ने कहा कि विराट कोहली भी जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। लेकिन रोहित शर्मा का इम्पैक्ट विराट कोहली से ज्यादा है, इसलिए मैं उनको आगे रखुंगा।ये भी पढ़ें: मैं उस टी20 मैच में दोहरा शतक बना सकता था, मेरे पास बढ़िया मौका था-रोहित शर्माआपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा के जन्मदिन पर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी। गंभीर ने अपने उसी ट्वीट में रोहित को सफेद गेंद की क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया था।Happy Birthday to the best white ball cricketer in the world @ImRo45! Have a great year ahead!! pic.twitter.com/PJqDTVcohy— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 30, 2020गौरतलब है कि रोहित शर्मा अभी तक वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा 150 प्लस के स्कोर भी उनके काफी ज्यादा हैं। जब वो अपनी पूरी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज को उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है।