रोहित शर्मा ने अंगूठे में चोट के बावजूद खेली यादगार पारी, अपने नाम किया एक स्‍पेशल रिकॉर्ड

India v Australia - T20 International Series: Game 3
रोहित शर्मा ने बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद अर्धशतक जमाया

भारतीय (India Cricket team) कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बावजूद बल्‍लेबाजी करके फैंस का दिल जीत लिया। भारतीय कप्‍तान की दिलेर पारी के लिए उनकी जमकर वाहवाही हो रही है। रोहित शर्मा को बांग्‍लादेश की पारी के दूसरे ओवर में अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्‍हें स्कैन्स के लिए अस्‍पताल ले जाया गया था।

रोहित शर्मा के अंगूठे में पट्टी बंधी थी और उन्‍होंने ओपनिंग नहीं की। विराट कोहली ने भारत के लिए ओपनिंग की थी। भारतीय कप्‍तान टीम की खराब स्थिति को देखते हुए चोटिल होने के बावजूद 9वें क्रम पर खेलने आए। भारतीय टीम तब हार की कगार पर खड़ी थी।

तब रोहित शर्मा ने आक्रामक रूप दिखाया और केवल 28 गेंदों में तीन चौके व पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। हिटमैन ने भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर छक्‍का नहीं जमा सके थे, जिसके कारण मेजबान टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा ने इस पारी के सहारे अपना नाम रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज करा लिया है। उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्‍के पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में 500 या ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस मामले में वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ही रोहित शर्मा से आगे हैं।

क्रिस गेल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्‍के लगाए हैं। रोहित शर्मा 502 छक्कों के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी 476 छक्‍कों के साथ इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकलम 398 छक्‍के के साथ चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को बांग्‍लादेश के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ गई है। भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीसरा व अंतिम वनडे शनिवार को खेला जाएगा, जो महज एक औपचारिकता भर रह गया है।

हालांकि, आखिरी वनडे में भारतीय टीम को अपने नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे के बाद पुष्टि कर दी है कि रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट है और वो तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। द्रविड़ ने कहा, 'रोहित शर्मा तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। वो मुंबई लौटकर विशेषज्ञ की सलाह लेंगे। कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी सीरीज से बाहर हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now