Rohit Sharma 2027 ODI world cup: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लंबे समय से बातचीत हो रही है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने के बाद रोहित ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल वह संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इसके बावजूद 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप में उनके खेलने को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। रोहित की कप्तानी में लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम का प्रदर्शन ICC टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन रहा है। अब रोहित ने खुद 2027 के वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद जब रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे तो उन्होंने ढेर सारे सवालों का जवाब दिया था। इसके बाद वहां से जाते वक्त उन्होंने खास तौर पर लोगों को यह याद दिलाया था कि वह फिलहाल संन्यास नहीं ले रहे हैं तो उनके बारे में किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए।
अब रोहित ने आईसीसी से बात करते हुए कहा, फिलहाल कुछ कह पाना काफी मुश्किल है लेकिन मैं अपने सारे विकल्प खुले रखना चाहता हूं। मैं यह देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल रहा हूं। फिलहाल तो मैं बहुत ही अच्छा खेल रहा हूं और मैं इस टीम के साथ जो भी कर रहा हूं उसका आनंद ले रहा हूं। टीम को भी मेरा साथ पसंद आ रहा है जो कि अच्छी बात है। मैं 2027 के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह काफी दूर है लेकिन मैं अपने सारे विकल्प खुले रख रहा हूं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई टेस्ट सीरीज में रोहित बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और उन्हें टीम से भी ड्रॉप किए जाने की मांग उठने लगी थी। रोहित के चैंपियंस ट्रॉफी में जाने को लेकर भी लोग सवालिया निशान खड़े कर रहे थे। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में रोहित ने एक शतक लगाकर यह दिखाया था कि अपने दिन पर वह लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में क्या कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित ने लगभग हर मैच में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और फाइनल में तो उन्होंने बेहतरीन 74 रनों की पारी भी खेली।