Indian Team Win Champions Trophy Title : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा आईसीसी टाइटल है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता है।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। विल यंग और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में ही 57 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान विल यंग ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए। जबकि रचिन रवींद्र काफी खतरनाक नजर आ रहे थे। उन्होंने 29 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। केन विलियमसन सिर्फ 11 रन ही बना सके।
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। जबकि डैरिल मिचेल ने 101 गेंद पर 3 चौके की मदद से 63 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेल कीवी टीम को बड़े चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने काफी शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट लिए।
रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में खेली कप्तानी पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी काफी अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल का एक जबरदस्त कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। गिल ने 31 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगाजब विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी कर ली।
श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। जबकि अक्षर पटेल ने 40 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद पर 18 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 33 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।