भारतीय सीमित ओवर टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आगामी टी20 विश्वकप के लिए कई खिलाड़ियों की दावेदारी की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमें कई जगहों को भरना है और पन्द्रह से बीस खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जो टीम में आने के दावेदार हैं। हमें समझना है कि हम क्या करके ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप को जीत सकते हैं।
रोहित शर्मा ने कहा कि हम विश्वकप की तैयारी में हैं और कई खिलाड़ी लाइन में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इन बातों का जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उपकप्तान के नाते मैं सभी खिलाड़ियों पर नजर रखता हूँ और टीम की मदद करने का प्रयास करता हूँ। आगे कहा कि मैं यह भी देखता हूँ कि टीम के बेस्ट प्रदर्शन के लिए कौन सी चीजें जरूरी है।
यह भी पढ़ें:लसिथ मलिंगा ने दूसरे टी20 में हारने का कारण बताया
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करना रोहित ने एक सकारात्मक चीज मानी। उन्होंने कहा कि मैं रन बनाने के लिए चिंतित नहीं था लेकिन यह एक अवसर था जिसे मैं सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे लेकर जाना चाहता था। यह बहुत अच्छा रहा।
गौरतलब है कि लगातार क्रिकेट खेलने के बाद इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनके सोशल मीडिया पर परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने की तस्वीरें कई बार पोस्ट होती रहती है।