रायपुर में खेले गए वनडे मुकाबले (IND vs NZ) में भारतीय टीम ने एक आसान जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत में टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा और कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी तारीफ की।
बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनी थी और गेंदबाजों ने पूरी तरह से अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाया और न्यूजीलैंड ने 15 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। अन्य बल्लेबाजों को भी गेंदबाजों ने ज्यादा मौका नहीं दिया और पूरी कीवी टीम 34.3 ओवर में 108 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत के लिए सभी छह गेंदबाजों ने विकेट हासिल किये लेकिन मोहम्मद शमी सबसे सफल रहे और तीन विकेट अपने नाम किये। 109 रनों के लक्ष्य को भारत ने रोहित शर्मा के 51 और शुभमन गिल के 40 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
रोहित शर्मा ने की अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ
मैच के बाद, रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों के निरंतर प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा,
पिछले पांच मैचों में गेंदबाजों ने काफी सुधार किया है। हमने उनसे जो कुछ भी मांगा है, उन्होंने कदम बढ़ाया है और पूरा किया है। आप आमतौर पर भारत में इस प्रकार की सीम मूवमेंट नहीं देखते हैं, आप इसे आम तौर पर भारत के बाहर देखते हैं। इन लोगों के पास कुछ गंभीर कौशल हैं, वे वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और इसका इनाम मिलते देखना बहुत अच्छा है।
वहीं, रोहित ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा,
हमने कल अभ्यास किया और गेंद रोशनी में इधर-उधर घूम रही थी। हम जानते थे कि अगर वे 250 या उससे अधिक रन बना लेते तो यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होता लेकिन लक्ष्य का पीछा करने का फैसला करना ही सही था। हमने पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी की थी इसलिए हमारा विचार खुद को चुनौती देने का था।