आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद आईपीएल के पूरे मुकाबले ना खेल पाएं और कुछ मैचों से वो बाहर हो सकते हैं। उनकी अनुपस्थित में सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
रोहित शर्मा साल 2011 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे और अभी हाल ही में उन्हें इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए 12 साल पूरे हुए थे। मुंबई के साथ उनका सफर बेहद शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में टीम पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है। आईपीएल 2023 में रोहित एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे। हालांकि वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वो कुछ मुकाबलों से बाहर भी हो सकते हैं।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी - रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा खुद फैसला लेंगे कि उन्हें किस मैच में खेलना है और किस मैच में नहीं खेलना है। जिस मुकाबले में वो नहीं खेलेंगे वो टीम के साथ ही रहेंगे और बाहर से सूर्यकुमार यादव को असिस्ट करेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। इसके अलावा इस साल वर्ल्ड कप भी होना है। इसी वजह से खिलाड़ियों को इंजरी से बचाने के लिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का काफी ख्याल रखा जा रहा है। भारतीय टीम कई प्लेयर्स की इंजरी से जूझ रही है। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज प्लेयर चोटिल हैं और इसी वजह से बाकी प्लेयर्स को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा रहा है। खिलाड़ियों को लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है।