रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे रिटायरमेंट! हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने

रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और हार्दिक पांड्या (Photos: X)
रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और हार्दिक पांड्या (Photos: X)

Rohit Sharma retirement: भारत के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमान संभालने को तैयार हैं और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इस बार खिताब जीतने में जरूर कामयाब होगी। हालाँकि, इससे पहले मीडिया में चौंकाने वाली रिपोर्ट्स आ रही हैं और बताया जा रहा है कि जून में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद रोहित सबसे छोटे फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संन्यास ले लेंगे और इस फैसले के पीछे हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक अहम वजह सामने आई है।

Ad

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या के चुने जाने के पक्ष में नहीं थे

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला किया और ट्रेड के माध्यम से टीम में शामिल किये गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंप दी। यह पूरा घटनाक्रम जिस तरह से हुआ, उससे फैंस के साथ-साथ शायद रोहित भी खुश नहीं हैं और इसका असर मुंबई इंडियंस के खेमे में भी देखने को मिला रहा, जहाँ पर दो अलग-अलग हिस्सों में टीम विभाजित हो चुकी है। रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या काफी अलग दिख रहे हैं और उनके साथ कोचिंग स्टाफ के कुछ सदस्य ही समर्थन में हैं।

इस बीच मुंबई इंडिंयस की अनबन का प्रभाव भारतीय टीम में भी पहुँच गया है और रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित नहीं चाहते थे कि हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाये। भारतीय कप्तान के फैसले के समर्थन में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर समेत कई अन्य चयनकर्ता भी थे लेकिन दबाव के कारण ऑलराउंडर खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह दी गई और उपकप्तान भी नियुक्त किया गया।

Ad

रोहित शर्मा भविष्य के लिए योजना में नहीं

दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को बोर्ड भविष्य को ध्यान में रखते हुए टी20 फॉर्मेट में कप्तान के रूप में देख रहा है और पिछले साल उन्होंने कई सीरीज में टीम इंडिया की कमान भी संभाली थी। हालाँकि, बाद में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के कारण सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का मौका मिला था, जबकि साल की शुरुआत में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी। भविष्य की योजनाओं में ना होने के कारण रोहित खुद टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म भी ख़राब है और अगर टीम अच्छा नहीं कर पाती है तो फिर उनके सामने करियर बचाने की चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications