भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉर्मेट में आज एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित ने आज वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के खिलाफ दूसरे मैच की दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद वह लगातार सबसे ज्यादा बार दहाई अंकों में रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर लगातार 30 पारियों में दहाई अंकों का स्कोर यानी 10 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना लिया।
टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
रोहित ने 2021 से 2023 के बीच में खेले गए मैचों में ऐसा कारनामा किया है। 10 रन से कम के स्कोर पर रोहित शर्मा आखिरी बार फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में आउट हुए थे। रोहित ने इस रिकॉर्ड में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है। जयवर्धने ने 2001-2002 के दौरान लगातार 29 पारियों में 10 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर लेन हटन का नाम मौजूद है, जिन्होंने 1951 से 1953 के बीच 25 बार ऐसा कारनामा किया था। उनके बाद चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर रोहन कन्हाई का नाम है, जिन्होंने 1961 से 1965 के बीच 25 बार 10 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर एक बार फिर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है, जिन्होंने 2002 से 2004 के बीच लगातार 24 टेस्ट पारियों में 10 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। इस लिस्ट में उनके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्होंने 2012 से 2014 के बीच लगातार 24 टेस्ट पारियों में ऐसा रिकॉर्ड बनाया था।