Rohit Sharma may have to go Pakistan for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है, क्योंकि इसमें उन्हें टॉप 8 टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे और रोमांच भी दोगुना हो जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के मैच वही होने थे लेकिन भारत के इंकार के बाद इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। इसी वजह टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। हालांकि, एक बड़ा कारण हो सकता है, जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय टीम के बगैर ही पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। आप सोच रहे होंगे कि जब भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है तो रोहित वहां क्यों जाएंगे, तो इसके पीछा का अहम कारण हम आपको आगे बताएंगे।
रोहित शर्मा को किस वजह से पाकिस्तान जाना पड़ सकता है?
दरअसल, हर आईसीसी इवेंट के पहले सभी कप्तानों का एक फोटोशूट होता है। ऐसा ही कुछ हमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला था। सभी कप्तान टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते हैं और इस कार्यक्रम का आयोजन अक्सर मेजबान देश में होता है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी सभी कप्तानों का फोटोशूट एकसाथ हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर संभवतः रोहित शर्मा को भारत का कप्तान होने के नाते पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। अगर बीसीसीआई ने ऐतराज जताया तो फिर शायद अन्य टीमों के कप्तानों को दुबई बुलाकर ही इस फोटोशूट को कराया जा सकता है। अब इसके लिए बीसीसीआई क्या रास्ता निकलता है देखना होगा।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारत के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। टीम इंडिया का ऐलान पहले 12 जनवरी को होना था लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि भारत ने एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है। इसी वजह से अब भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह के आखिरी तक हो सकती है। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से करेगा। टीम इंडिया को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी है।