रोहित शर्मा की टीम इंडिया में होगी वापसी! श्रीलंका सीरीज में लौटेंगे हिटमैन, जानें कौन करेगा कप्तानी

India v Ireland - ICC Men
रोहित शर्मा आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते नजर आए थे

Rohit Sharma may play Sri Lanka ODI series: 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारत के स्क्वाड के चयन होना बाकी है। श्रीलंका में टीम इंडिया को 3-3 टी20 और वनडे मुकाबले खेलने हैं। इन दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग टीम के घोषित होने की उम्मीद है। वहीं, टी20 फॉर्मेट में नया कप्तान नियुक्त किया जाएगा, क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।

चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबरदस्त जश्न मनाया था और फिर सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दे दिया गया था। इसी वजह से रोहित समेत कई बड़े खिलाड़ी जिम्बाब्वे सीरीज में नहीं नजर आए थे और उम्मीद थी कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबलों में भी रोहित का जलवा नहीं दिखेगा। हालांकि, अब इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा

हाल ही में मीडिया में रिपोर्ट्स आईं थी कि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लें, क्योंकि इसके बाद फिर से लंबा ब्रेक होने वाला है। हालांकि, अब संकेत मिल रहे हैं कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। रोहित ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लिया था और तब से ब्रेक पर हैं। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होनी है और टीम इंडिया को उससे पहले ज्यादा मुकाबले नहीं खेलने हैं। इसी वजह से श्रीलंका सीरीज खेलने का फैसला रोहित ले सकते हैं।

श्रीलंका वनडे सीरीज में कौन होगा कप्तान?

2 अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा ने खेलने का फैसला लिया तो फिर कप्तानी का जिम्मा भी उनके ही कन्धों पर होगा। अगर उनकी वापसी नहीं होती तो फिर केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पहले ही खुद को वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। इसके अलावा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। हालांकि, इस सीरीज से श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now