रोहित शर्मा के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हो सकते हैं परेशान

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टेस्ट टीम (Indian Team) में आने के बाद उपकप्तान भी बनाए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) के लिए रोहित शर्मा के आने की खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है। रोहित शर्मा का बल्ला चलता है, तब किसी भी टीम के गेंदबाजों के सामने उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। गेंदबाजों के लिए उनके आने से मुश्किलें जरुर बढ़ जाती हैं।

पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने उछाल और गति का मिश्रण करके भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने का प्रयास जरुर किया लेकिन एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी के अलावा ज्यादा कुछ नहीं दिखा। उस पारी में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो फ्लॉप रहे हैं।

रोहित शर्मा कर सकते हैं परेशान

रोहित शर्मा बतौर ओपनर ही टेस्ट मुकाबले में उतरेंगे इसलिए उनके लिए अहम बात शुरुआती कुछ ओवर की स्विंग के लिए खुद को तैयार रखना होगा। शुरुआती स्विंग झेलने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। उछाल वाली गेंदबाजी रोहित शर्मा को पसंद है और कट तथा पुल शॉट से उन गेंदों को वह सीमा रेखा से बाहर भेजने में सक्षम हैं। इसके अलावा तेजी से गेंद बल्ले पर आएगी तो बाउंड्री को भी तेजी से ही पार करेगी।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को रोहित शर्मा से निपटने के लिए ठोस प्लान बनाने की जरूरत होगी क्योंकि यह भारतीय खिलाड़ी क्रीज पर टिकने के बाद डिफेन्स में विश्वास नहीं रखते हुए तेजी से रन बनाता है। बड़े शॉट खेलने के आदी रोहित शर्मा जितना ज्यादा क्रीज पर रुकेंगे, उतनी ही परेशानी कंगारू गेंदबाजों के लिए देखी जा सकेगी।

विश्व का कितना ही दिग्गज गेंदबाज रोहित शर्मा के सामने हो, वह रन बनाते हैं तो सबकी धुनाई समान रूप से करते हैं। उनके इस रवैये को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सतर्कता के साथ उनसे निपटने की जरूरत होगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now