Rohit Sharma met Musheer Khan: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद से ब्रेक पर हैं। रोहित अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। इस बीच गुरुवार को रोहित शर्मा हाल ही में कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए युवा खिलाड़ी मुशीर खान का हाल-चाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। रोहित शर्मा ने मुशीर खान से की मुलाकातगौरतलब हो कि मुशीर खान घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले महीने वह अपने पिता नौशाद खान के साथ ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें मुशीर और उनके पिता बाल-बाल बचे थे। मुशीर के एक्सीडेंट की खबर से हर कोई चौंक गया था, लेकिन राहत की बात ये रही कि उन्हें ज्यादा गहरी चोटें नहीं आई। वर्तमान में वह रिकवरी के प्रोसेस में हैं। गुरुवार को रोहित, मुशीर से मिलने उनके पहुंचे। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि मुशीर ने गले में ब्रेस पहना हुआ है। इस दौरान नौशाद खान भी रोहित शर्मा के बगल में खड़े नजर आए। आप भी देखें यह तस्वीर: View this post on Instagram Instagram Postइस एक्सीडेंट के चलते ऑलराउंडर मुशीर खान अब करीब तीन महीनों तक एक्शन से दूर रहेंगे। मुशीर रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जिसकी शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है। चोटिल होने की वजह से मुशीर ईरानी कप 2024 में हिस्सा नहीं ले पाए। इस बार उनकी टीम ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 8 विकेट से मात देकर 1997 के बाद ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता बीसीसीआई और एमसीए का मुश्किल समय में उनके परिवार का साथ देने के लिए आभार व्यक्त करते नजर आए थे। सरफराज खान की तरह उनके भाई भी अपने पिता से क्रिकेट की कोचिंग लेते हैं। उनका सपना भी जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए खेलने का है।