Rohit Sharma opt out from England Tour : आईपीएल 2025 के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। कई सारे जबरदस्त मैच आईपीएल में हो रहे हैं। आईपीएल का समापन होने के बाद भारत को सबसे पहले इंग्लैंड का दौरा करना है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम होगी, क्योंकि इसी सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला साइकल शुरु होना है। वहीं इस सीरीज को लेकर बड़ी खबर यह आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा शायद इस टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लें।
रोहित शर्मा इंग्लैंड टूर का नहीं होंगे हिस्सा - रिपोर्ट
रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा था। वो इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक इसी वजह से रोहित शर्मा इंग्लैंड टूर से अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही प्लेयर्स का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली इंग्लैंड टूर पर खेल सकते हैं।
वहीं इससे पहले यह खबर आई थी कि रोहित शर्मा इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे और कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया था कि रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान जाने की संभावना है। हालांकि अब खबर आ रही है कि वो इस टूर पर इंडियन टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस टेस्ट मैचों में रहा है खराब
आपको बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। पिछले 10 टेस्ट में रोहित के बल्ले से सिर्फ 164 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र एक अर्धशतकीय पारी खेली है। रोहित को तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा और मूव होती गेंदों के सामने वह बेहद असहज नजर आए। रोहित ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में हिस्सा लिया लेकिन वहां भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और फ्लॉप साबित हुए। शायद यही सब वजह है कि वो इंग्लैंड टूर पर नहीं जाना चाहते हैं।