Rohit Sharma Might Retire from Test Format: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा ने 6 नंबर पर खेलने की बजाय यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, इसके बावजूद वो फ्लॉप साबित हुए। रोहित 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस सीरीज में अब तक सिर्फ 22 रन बनाए हैं। रोहित अपने प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर सवालों के घेरे में हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की ये आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।
रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से लेंगे संन्यास!
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित ने पिछले 8 मैचों में 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर इस समय मेलबर्न में हैं और वह रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में बात कर सकते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हारने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने में नाकाम साबित होती है, तो ये रोहित के टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।
रोहित शर्मा का बल्ला काफी समय से रहा है खामोश
बता दें कि पर्थ टेस्ट में रोहित चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और उनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। राहुल अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में कामयब रहे थे। इसी वजह से जब रोहित दूसरे टेस्ट से टीम में आए, तो उन्होंने ओपनिंग करने की जगह 6 नंबर पर खेलना चुना। लेकिन रोहित दूसरे और तीसरे टेस्ट में रन नहीं बना पाए।
इसी वजह से उन्होंने चौथे टेस्ट में ओपनिंग करने का फैसला लिया। राहुल तीन नंबर पर खेल सकें, इस वजह से शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। ओपनिंग करते हुए भी रोहित का बल्ला शांत रहा और पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया। रोहित के लचर प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर भी कुछ फैंस उनके संन्यास की मांग करते दिखे।
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाबी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए। ऋषभ पंत (6) और रवींद्र जडेजा (4) क्रीज पर हैं।