Champions Trophy 2025 फाइनल के बाद वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे रोहित शर्मा? संन्यास को लेकर आई बड़ी खबर

Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Rohit Sharma Might Retire: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगे। यह महामुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दैनिक जागरण (एनडीटीवी स्पोर्ट्स के माध्यम से) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर टीम इंडिया फाइनल मुकाबले को जीतने में विफल रहती है तो रोहित शर्मा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं

Ad

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 में मिली शर्मनाक हार के बाद से रोहित शर्मा का भविष्य चर्चा में बना हुआ है। भारत को जून में इंग्लैंड में अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है और 2027 में अगला वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है, ऐसे में अगर भारतीय टीम को नया कप्तान ढूंढना है तो उसके पास ज्यादा समय नहीं है।

Ad

रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल नहीं जीतता है तो रोहित संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि अगर भारत फाइनल जीतता है तो रोहित क्या करेंगे, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। इन दोनों मामलों में, यह फैसला पूरी तरह से 37 वर्षीय दिग्ग्गज पर निर्भर करेगा और अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत लेती है तो शायद वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएं।

रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल (जो वर्तमान में उप-कप्तान हैं) या हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जाएगी, यदि रोहित शर्मा चुने जाते हैं तो वे खिलाड़ी के रूप में बने रहेंगे।

क्या फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से निकलेगी बड़ी पारी?

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार कप्तानी की है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। हालांकि, बतौर खिलाड़ी हिटमैन टूर्नामेंट में अब तक कोई कमाल की पारी नहीं खेल पाए हैं। रोहित की कोशिश पावरप्ले में भारत को तेज शुरुआत दिलाने की रही है और इसी चक्कर में वो अपना विकेट जल्दी गंवा बैठते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार मैचों में 26.00 की औसत और 107.21 की स्ट्राइक रेट से केवल 104 रन बनाए हैं। अब फाइनल मुकाबले में रोहित के ऊपर एक बड़ी पारी खेलने का भी दबाव होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications