IPL 2023 की ट्रॉफी के साथ कप्तानों के फोटोशूट से रोहित शर्मा क्यों रहे गायब ? बड़ी वजह आई सामने

रोहित शर्मा इस तस्वीर में मौजूद नहीं हैं
रोहित शर्मा इस तस्वीर में मौजूद नहीं हैं

आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने मिलकर ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाया। हर एक टीम का कप्तान इस दौरान मौजूद था। अगर किसी कारणवश कप्तान नहीं आ पाया तो उस टीम का कोई ना कोई प्लेयर मौजूद था। हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दौरान कहीं भी नहीं दिखे। ना तो वो खुद कप्तानों के साथ दिखे और ना ही मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी फोटोशूट के दौरान नजर आया।

फोटोशूट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में भुवनेश्वर कुमार नजर आये। भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम की जगह ली, जो पहले मुकाबले के बाद आएंगे।

हालांकि, इन सभी कप्तानों के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नदारद रहे। सबके मन में यही सवाल था कि आखिर कप्तानों को फोटोशूट के दौरान रोहित शर्मा क्यों गायब रहे। अब इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा फोटोशूट के लिए अहमदाबाद नहीं आ पाए।

रोहित शर्मा बीमार पड़ गए थे - रिपोर्ट

खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा आईपीएल के आगाज से पहले बीमार पड़ गए हैं और इसी वजह से वो इस फोटोशूट के दौरान उपलब्ध नहीं रहे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक सोर्स ने बताया,

रोहित शर्मा अस्वस्थ थे और इसी वजह से प्री-आईपीएल फोटोशूट के लिए अहमदाबाद नहीं जा पाए। हालांकि मुंबई इंडियंस के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले पहले मैच तक वो उपलब्ध हो जाएंगे।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को पहला मैच इस सीजन आरसीबी के खिलाफ खेलना है और टीम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment