रोहित शर्मा का ICC वनडे रैंकिंग में धमाका; बाबर आजम के लिए खतरे की घंटी, विराट कोहली को हुआ नुकसान 

India v Sri Lanka- Asia Cup - Source: Getty
रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका वनडे सीरीज का हिस्सा हैं ra

ICC ODI Ranking: आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी कर दिया है और इस बार श्रीलंका बनाम भारत वनडे सीरीज के आधार पर काफी फेरबदल हुए हैं। पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के कारण कुछ खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, जबकि कुछ को नुकसान भी उठाना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने पहले दो वनडे में लगातार दो अर्धशतक बनाए थे। हिटमैन को अपने प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह बाबर आजम के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि, विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है।

रोहित शर्मा समेत टॉप 3 में दो भारतीय

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, उनके जोड़ीदार शुभमन गिल अभी भी दूसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का पहला स्थान पर कब्जा कायम है। पहले दो वनडे के बाद, रोहित सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने मुश्किल पिच पर अपना जबरदस्त अंदाज दिखाया और लगातार दो अर्धशतक जड़े। उनके बल्ले से 61 की औसत और 134.06 के स्ट्राइक रेट से 122 रन आए हैं।

विराट कोहली को हुआ नुकसान

टॉप 3 के बाद, नजर डालें तो विराट कोहली एक स्थान खिसक कर चौथे स्थान पर पर आ गए हैं। उनका बल्ला पहले दो वनडे में शांत रहा और वह सिर्फ 38 रन ही बना पाए। आयरलैंड के हैरी टेक्टर भी एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर क्रमशः छठे-सातवें स्थान पर हैं। श्रीलंका के पथुम निसांका एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, इसी वजह इंग्लैंड के डेविड मलान को एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर आ गए हैं। टॉप 10 के बाहर श्रेयस अय्यर चार स्थान के नुकसान से 16 और केएल राहुल दो स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर हैं। वहीं, श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका तीन स्थान स्थान के नुकसान से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, जेनिथ लियानागे 10 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 76वें और अविष्का फर्नांडो नौ स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भी हुआ बदलाव

आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव पांच स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से मोहम्मद सिराज के साथ चौथे स्थान पर हैं। अक्षर पटेल 37 स्थान के फायदे से 97वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, दुनिथ वेल्लालागे पांच स्थान के फायदे से 76वें स्थान पर है।

वाशिंगटन सुंदर को हुआ फायदा

ऑलराउंडर रैंकिंग में वाशिंगटन सुंदर 45 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 97वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के जेफ्री वेंडरसे को 64 स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप 100 में एंट्री के करीब हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now