Mumbai squad for Ranji Trophy: भारत में अब एक बार फिर से क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। एकतरफ टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में नजर आने वाली है, वहीं इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई के दिशा-निर्देश के कारण कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट का रूख किया है। भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे और उनका चयन मुंबई की टीम में हो गया है। मुंबई को जम्मू एंड कश्मीर से मैच खेलना है और इसके लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वाड की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।
रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते आएंगे नजर
दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए रेड बॉल में पिछला कुछ समय खास नहीं रहा है। एकतरफ उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार हारती नजर आई, दूसरी तरफ उनके बल्ले से भी रन नहीं आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित फ्लॉप रहे और 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए थे। सिडनी में खेले गए टेस्ट से तो रोहित ने खराब फॉर्म के चलते खुद को ड्रॉप भी कर लिया था। हालांकि, अब हिटमैन अपनी फॉर्म को तलाशने के लिए अपनी घरेलू टीम मुंबई के साथ जुड़ेंगे और जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में हिस्सा लेंगे। रोहित ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में साल 2015 में हिस्सा लिया था और उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था।
मुंबई के स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ी
रोहित शर्मा के अलावा मुंबई के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल भी नजर आएंगे। यशस्वी का बल्ला पिछले साल खूब चला था और इस साल भी वह अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे। इनके अलावा श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर भी जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच के लिए स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम में चुने गए तनुष कोटियन को भी मुंबई की टीम में जगह मिली है।
जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच के लिए मुंबई का स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी