Mumbai squad for Ranji Trophy: भारत में अब एक बार फिर से क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। एकतरफ टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में नजर आने वाली है, वहीं इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई के दिशा-निर्देश के कारण कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट का रूख किया है। भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे और उनका चयन मुंबई की टीम में हो गया है। मुंबई को जम्मू एंड कश्मीर से मैच खेलना है और इसके लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वाड की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।
जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच के लिए मुंबई का स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी
(खबर में अपडेट जारी है)