Rohit Sharma wont travel with Team India for Australia: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले मेन इन ब्लू को एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना नहीं हो रहे। ऐसी में इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। वह पहले भी इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं।
रोहित शर्मा नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। हाल ही में ऐसी खबरें आईं थी कि रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में हिस्सा लेंगे। लेकिन रोहित ने अब टीम के साथ वहां नहीं जाने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी दो ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। पहला ग्रुप 10 और दूसरा ग्रुप 11 नवंबर को वहां के लिए रवाना होगा।
बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार मां बनने वाली हैं और माना जा रहा है कि हिटमैन इस खूबसूरत पल के दौरान परिवार के साथ रहना चाहते हैं। यही वजह है कि वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रेवल नहीं कर रहे। इस बात की आधिकारिक पुष्टि 11 नवंबर को हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर 11 नवंबर को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, जिसमें वह कुछ अहम सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
ट्रैवेलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद