भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा के मुताबिक उनके और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक है और बाहर लोग क्या कह रहे हैं इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है।
हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी लगातार इससे इंकार करते आए हैं और एक बार फिर रोहित शर्मा ने कहा है कि उनके और विराट के बीच सबकुछ ठीक है। उनके मुताबिक बाहर लोग क्या कह रहे हैं इससे ड्रेसिंग रूम में कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा,
जब तक हम खेल रहे हैं कुछ ना कुछ बातें होती रहेंगी। लोग हमें काफी देखते हैं। एक प्लेयर और व्यक्ति के तौर पर हमें पता है कि किस चीज पर फोकस करना है। बाहरी शोर-शराबे से ड्रेसिंग रूम पर कोई असर नहीं पड़ता है।
विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भी रोहित शर्मा ने दिया बयान
इससे पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि टीम इससे बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा है कि टीम विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है और उन्हें किसी भी तरह के कॉन्फिडेंस की जरूरत नहीं है। रोहित शर्मा से भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया और कहा गया कि क्या विराट को किसी कॉन्फिडेंस की जरूरत है। इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा,
विराट को किसी तरह के कॉन्फिडेंस की जरूरत है भी क्या ? आप क्या बात कर रहे हैं ? हम विराट के फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।