कोरोना वायरस के कारण अभी सभी क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द किए जा चुके हैं। इस वायरस के असर को बढ़ने से रोकने के लिए देश में लॉक डाउन का ऐलान किया गया है और खिलाड़ी अपने घरों पर कैद हैं। ऐसे मे क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इंटरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इन सबके बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बताया है कि वो आखिर लॉक डाउन में कैसे अपना दिन बिता रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान महामारी के बाद खेल के भविष्य पर भी चर्चा की है। रोहित शर्मा ने खाली स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन को लेकर भी जवाब दिया।
दरअसल, इंडिया टुडे के ई कॉनक्लेव में रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि अगर आईपीएल खाली स्टेडियम में हुआ तो वो कैसा महसूस करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके लिए यह काफी अजीब होगा।
ये भी पढ़ें - अंबाती रायडू के बारे में ड्वेन ब्रावो ने दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने कहा, 'खाली स्टेडियमों में खेलना थोड़ा अजीब होगा। मुझे नहीं पता कि प्रशंसक इसे कैसे लेंगे। एक बच्चे के रूप में जब में पीछे जाता हूं और सोचता हूं कि कैसे मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था जब हमें कोई नहीं देखता था। हमें इन शानदार स्टेडियम में खेलने को नहीं मिला था, मुझे लगता है कि जीवन वापस उसी रास्ते पर चला जाएगा।'
रोहित ने आगे कहा,'बोर्ड जिस भी नियम के साथ आएगा , हमे उसे मानना होगा और कोशिश करनी होगी कि किसी प्रकार क्रिकेट हो सके। लोग हमें टीवी पर खेलते हुए देख पाएंगे, कम से कम हमें आगे बढ़कर कुछ तो देखना होगा।'
आईपीएल 2020 को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया गया है कि आईपीएल के मुकाबले एक शहर या फिर कुछ चुनिंदा शहर में हो सकते हैं, ताकि खिलाड़ियों को ज्यादा सफर ना करना पड़े और महामारी के असर को भी रोका जा सके। इसके जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हमें किसी भी स्थिति पर पहुंचने से पहले सरकार के फैसले का इंतजार करना चाहिए।