राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने को लेकर रोहित शर्मा की आई बड़ी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर खुशी जताई है
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर खुशी जताई है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का कोच बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि द्रविड़ के साथ काम करना काफी शानदार रहेगा। रोहित शर्मा के मुताबिक राहुल द्रविड़ को लेकर सभी प्लेयर काफी उत्साहित हैं।

राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान राहुल द्रविड़ को इंडियन टीम का कोच बनाए जाने की खबर आई। राहुल द्रविड़ इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के साथ अपना पदभार संभाल लेंगे। द्रविड़ के कोच बनने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया के अस्थायी कोच की भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनका कोच बनाया जाना तय माना जा रहा था।

राहुल द्रविड़ के साथ काम करना शानदार रहेगा - रोहित शर्मा

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा से राहुल द्रविड़ को कोच बनाए जाने के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

राहुल द्रविड़ एक अलग जिम्मेदारी के साथ भारतीय टीम में वापस आ रहे हैं और इसके लिए उनको बधाई। हम उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे हैं और फ्यूचर में उनके साथ काम करना काफी शानदार रहेगा।

इससे पहले द्रविड़ ने भी अपनी नियुक्ति को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना काफी सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका का इंतजार कर रहा हूं। श्री शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि इसे आगे बढ़ाने के लिए मैं टीम के साथ काम करूंगा।

Quick Links